शिमला में बिगड़ी कानून व्यवस्था, सरकार के दबाव में कर रही पुलिस एक तरफा कार्यवाही – ABVP

शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला महानगर मंत्री अंकुश वर्मा ने प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से कहा कि आज वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई में एक बार फिर महाविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को परिसर में मारपीट करके खराब करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि एसएफआई ने पिछले कई महीनों से शिमला के शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक वातावरण को खराब करने की कोशिश कर हैं, एसएफआई ने ऐसा कोई भी शिक्षण संस्थान नहीं छोड़ा जहां पर इन्होंने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला न किया हो, हालांकि इन सभी मामलों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर अलग-अलग थानों में एफआईआर भी करवाई है, इसके अलावा इन सभी एफआईआर की कॉपी को लेकर शिमला शहर में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर विद्यार्थी परिषद में पुलिस अधीक्षक शिमला को ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन एसएफआई के कार्यकर्ता कानून को ठेंगा दिखाते हुए लगातार हिंसा करते जा रहे हैं जिनके ऊपर पुलिस कोई भी कठोर कार्यवाही करने में असमर्थ रही है।

अंकुश वर्मा ने कहा कि आज एसएफआई ने कोटशेरा महाविद्यालय में एक बार फिर शैक्षणिक वातावरण को अपनी लड़ाई से प्रभावित किया है। कोटशेरा इकाई सचिव भानू चौहान ने कहा की पिछले एक दिन से एसएफआई और एनएसयूआई के बीच मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के विषय में लड़ाई हो रही थीपिछले कल भी महाविद्यालय में इनके बीच में लड़ाई हुई थी जिस कारण आज भी इन दोनों संगठनों के बीच आज तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था

इसी दौरान इनके बीच ठीक लात घूंसे भी चले ऐसे में एसएफआई ने मौके का फायदा उठाते हुए वहां खड़े विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर दियाभानु चौहान ने कहा कि एसएफआई ने पिछले कई महीनो से परिसर का माहौल खराब किया हुआ है कि जिससे महाविद्यालय में आना भी मुश्किल हो गया है महाविद्यालय में जगह-जगह यह हमारे एक-एक कार्यकर्ताओं को पकड़ते हैं और मारपीट करते हैंहाल ही में पिछले कुछ दिन पहले एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने हमारी एक छात्रा कार्यकर्ता के साथ भी मारपीट की हैजिसकी शिकायत हमने बालूगंज थाना में दर्ज भी करवाई है बावजूद इसके बहुत सारी शिकायतें पुलिस के पास पहले से ही दर्ज करवाई जा चुकी हैं परंतु फिर भी यह अपने बुलंद हौंसलों के साथ पुलिस के नाक के नीचे बार-बार परिसर में माहौल खराब कर रहे।

महानगर मंत्री अंकुश वर्मा ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद ने एक बार पुनः पुलिस अधीक्षक शिमला को इन सभी घटनाओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा है और कहा है कि यदि पुलिस ने कठोर कार्रवाई इन गुंडा तत्वों पर नहीं की तो विद्यार्थी परिषद बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ उग्र आंदोलन पूरे शिमला शहर में करेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed