हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

सोलन: कनाडा भेजने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सोलन : सोलन पुलिस ने कनाडा का वीजा लगाने वाले फर्जी कॉल सेंटर में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  सोलन पुलिस को फर्जी कॉल सेंटर की संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद 27 अक्तूबर को धर्मपुर अस्पताल रोड पर अवैध रुप से चलाए जा रहे इस कॉल सेंटर के पर दबिश दी गई। जांच में पाया गया कि इस कार्य के लिए आरोपियों की ओर से सरकार की ओर से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी। पुलिस ने मौके से सात मोबाइल फोन व 2 लैपटॉप को कब्जे में लिया गया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने हजारों लोगो से संपर्क स्थापित किया।

आरोपियों से बरामद पांच नोटबुक्स में 600 से ज्यादा लोग ऐसे पाए गए, जिनसे करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है। पुलिस सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों ने पजांब राज्य से आकर धर्मपुर क्षेत्र में जाली मोबाइल सिम कार्ड विभिन्न नंबरों का इस्तेमाल करके फर्जी कॉल सेंटर खोला है। इसको देखते हुए मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी लोगों को कनाडा में ड्राइवर, हेल्पर, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, अकाउंटेंट, शेफ, डाइनिंग सुपरवाइजर, फैक्ट्री वर्कर, बिजनेस आदि की नौकरी का लालच देकर उनसे पैसा ऐंठ रहे थे। आरोपियों ने फेसबुक पेज भी बनाएं हैं, जिसके माध्यम से भी ये लोगों को संपर्क कर रहे थे। आरोपी ओमान, सऊदी अरब, बांगलादेश, पाकिस्तान आदि देशों में रहने वाले भारतीय लोगों से भी कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे।फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है

सम्बंधित समाचार

Comments are closed