शिमला: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने किया सचिवालय के बाहर प्रदर्शन

शिमला: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरने के दूसरे दिन वीरवार को सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने सेवानिवृत्ति की आयु को 58 से बढ़ाकर 60 साल करने और पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा ना करवाने की मांग रखी। उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर राज्य सचिवालय के समीप अनिश्चितकालीन धरने की भी चेतावनी दी।

बीते कल संघ ने मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया था। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के हिमाचल प्रदेश के सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार ने बैकलॉग से भर्तियों का फैसला लिया है, लेकिन यह त्रुटिपूर्ण है। सरकार को रोजगार मेला लगाकर सभी को रोजगार देना चाहिए। जिनकी आयु 35 वर्ष हो गई है व गरीब असहाय की आयु में रिलैक्सेशन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। लेकिन इसे लागू नहीं किया गया है। सरकार को चाहिए की इसे जल्द लागू करें। दिव्यांगता पेंशन की राशि दोगुनी की जानी चाहिए। राज्य में दृष्टिबाधित कर्मचारियों को केवल 750 रुपये प्रतिमाह भत्ता मिलता है, जबकि अन्य राज्यों में हिमाचल के मुकाबले यह राशि ज्यादा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed