हिमाचल: जानें प्रदेश में लेक्चरर के 585 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवदेन कब से…

हिमाचल : प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 585 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों को भरने के लिए मंगलवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें लेक्चरर स्कूल न्यू अंग्रेजी के 63, हिंदी के 117, हिस्ट्री के 115, पॉलिटिकल साइंस के 102, इकोनॉमिक्स के 17, गणित के 41, फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 29, बायोलॉजी के 9 और कॉमर्स के 47 पद शामिल हैं। 585 पदों में से 248 पद सामान्य श्रेणी, 117 पद एससी, 20 एसटी, 93 ओबीसी, 66 ईडब्ल्यूएस, 7 पद स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के कोटे और 34 पद बीपीएल वर्ग से भरे जाएंगे। लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। कुल 585 पदों में से 248 पद सामान्य श्रेणी, 117 पद एससी, 20 एसटी, 93 ओबीसी, 66 ईडब्ल्यूएस, 7 पद स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के कोटे और 34 पद बीपीएल वर्ग से भरे जाएंगे। लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। 13 नवंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य लोक सेवा आयोग ने इस लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed