मण्डी: आरा मशीन और फर्नीचर बनाने के कमरे में लगी आग, लाखों का नुकसान

मण्डी: गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के रोपड़ी गांव में एक आरा मशीन और फर्नीचर बनाने के कमरे (जोईनरी) में शनिवार सुबह पांच बजे आग लगी। इससे आरा मशीन, एक गोशाला और आटा चक्की समेत लाखों की देवदार की लकड़ी जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार खारशी पंचायत के रोपड़ी गांव में शनिवार सुबह करीब पांच बजे कुलदीप शर्मा की आरा मशीन में रखी लकड़ी में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आरा मशीन और फैक्टरी, साथ लगती गोशाला और आटा चक्की आग की चपेट में आ गई। लोगों ने पाइप लगाकर और पानी की बाल्टियां भरकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर तब तक सब कुछ जल गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कड़ी मशक्कत कर फैक्टरी मालिक कुलदीप शर्मा पुत्र दत्त के घर जलने से बचाया गया। उधर, डीएसपी देवराज ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। घटना में फैक्टरी मालिक का मकान जलने से बाल-बाल बच गया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed