डेंगू बुखार वायरल इंफेक्शन है जो एडीज मच्छर के काटने से होता है

सिरमौर:  डेंगू से 26 साल के युवक की मौत

सिरमौर: मेडिकल कॉलेज नाहन में गुरुवार को डेंगू से एक युवक की मौत हो गई। राहुल (26) पुत्र रतन सिंह निवासी पुरूवाला को पांवटा साहिब के एक निजी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। यहां करीब 6 घंटों बाद उसने दम तोड़ दिया। हिमाचल प्रदेश में इस सीजन डेंगू से मौत होने का यह पहला मामला है। बताया जा रहा है कि युवक के प्लेटलेट्स 50,000 से नीचे आ गए थे। युवक के परिजन पहले उसे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां तबीयत में सुधार न होता देख उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया। उपचार के दौरान यहां युवक की मौत हो गई। बता दें कि जिला सिरमौर में पिछले एक हफ्ते से रोजाना डेंगू के 20 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। पिछले दो माह से जिले में 500 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। मेडिकल कॉलेज नाहन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन गुप्ता ने बताया कि युवक डेंगू से पीड़ित था। उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed