पांगी उपमंडल के अनछुए पर्यटन स्थलों को किया जा रहा है उजागर : आवासीय आयुक्त

पांगी स्नो फेस्टिवल के तहत सेचू वैली व किलाड़ में हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी कराया गया रूबरू

चंबा (पांगी): चलो चंबा अभियान के तहत पांगी प्रशासन द्वारा आयोजित पांगी स्नो फेस्टिवल कार्यक्रम के दौरान सेचू वैली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेचू के प्रांगण में रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए

किलाड़ मुख्यालय में भी आज इसी कड़ी में स्थानीय व्यंजनों की महक से मौजूद लोगों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया स्थानीय उत्पादों की लगी प्रदर्शनी से तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न विभागों की कल्याणकारी व विकासात्मक योजनाओं से लोगों को रूबरू करवाया गया

आवासीय आयुक्त पांगी बलवान चंद ने कहा की जनजातीय क्षेत्र पांगी उपमंडल को भी पर्यटन की दृष्टि से उजागर करने के उद्देश्य से पंगवाल समाज की कला,संस्कृति व स्थानीय उत्पाद को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं 

पांगी उपमंडल के रमणीक, अनछुए पर्यटन स्थलों को भी पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर उजागर करने के उद्देश्य से पांगी स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया गया है स्थानीय लोगों के भरपूर सहयोग से पहली बार आयोजित स्नो फेस्टिवल एक अलग पहचान बना रहा है

उल्लेखनीय है कि किलाड़ मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर रमणीक स्थल सेचू वैली अपने आपार नैसर्गिक सौंदर्य को समेटे हुए अविरल कलकल बहती तीन नदियों की धाराओं का संगम स्थल सेचू वैली सैलानियों को सहजता घंटों निहारने पर मजबूर करती हैं

हिलु टुआन व काली छो बर्फानी नालो के मुहाने पर बसे हिंदू व बौद्ध धर्म अनुयायियों के टुआन बौद्ध गोम्पा दर्शनीय स्थल जो सदियों से दुर्गम पहाड़ों की कंन्द्राओं में बौद्ध भिक्षुओं की तपोस्थली रही है | शांत सुरमई वादियों में वन्य प्राणी अभ्यारण सेचू नाला बर्फानी तेंदुऐ,भूरे व काले भालू तथा वन्य प्राणी सहज रूप से विचरते देखे जा सकते हैं चस्क भटोरी पांगी उपमंडल के सबसे ऊंचे गांव के लिए सेचू से ही सड़क मार्ग निर्माणाधीन है

आवासीय आयुक्त बलवान चंद की अध्यक्षता में सेचू में आयोजित स्नो फेस्टिवल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य राजकुमार ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन का पंगवाल संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन करने व इसे वैश्विक मानचित्र पर उजागर करने के इस सराहनीय कार्य का धन्यवाद किया किलाड़ में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जनजाति सलाहकार परिषद के सदस्य भानी चंद ठाकुर ने शिरकत की 

इन कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि व सैकड़ों लोग भी विशेष रूप से मौजूद रहे सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रमों का आगाज हुआ| किलाड़ में स्थानीय महिला मंडलों युवक मंडलों ने तथा सेचू में महिला मंडल सेचु, कुठल , हिलोर , संधारी,उदीन, साच, चसक , राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला सेचु नाला के छात्र व छात्राओं ने तथा डिग्री कॉलेज किलाड़ के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वही छात्रों ने बर्फ से कई आकृतियां भी अंकित की

विशेष रुप से स्थानीय व्यंजनों को लेकर स्टाल व वेश भूषा का प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण रहे जिसमे स्थानीय उत्पादों को भी दिखाया गया जिसमे काला जीरा, कुठ, सालम पंजा, मीठी वह कड़वी पतीश, चुरा, धूप,कोड़, हर्बल चाय पत्ती (संगतंग), जों , भडेस, थांगी, सियूल जंगली लहसुन और पर्णी, शुवान, भोज पत्र जैसी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई महिलाओं की जोजी व स्थानीय पूलें भी मुख्य आकर्षण रही

कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताओं में स्थानीय तीरंदाजी , वॉली वाल , जलेबी रेस , स्पून रेस , जेवलिंग थ्रो आदि खेलों का आयोजन हुआ, जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया| सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी इस स्नो फेस्टिवल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा रही है

सम्बंधित समाचार

Comments are closed