क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड : हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब व चंडीगढ़ में 35 स्थानों पर SIT दबिश

हिमाचल: प्रदेश पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIT) ने शनिवार को क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में 35 स्थानों पर दबिश दी। प्रदेश के सात जिलों कांगड़ा, मंडी, ऊना, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला और बद्दी सहित विभिन्न स्थानों पर आरोपियों व संदिग्ध व्यक्तियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने ठगी से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत जुटाए गए। इस दौरान पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी ठगी से जुड़े लेन-देन से संबंधित जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए। SIT ने हिमाचल के अलावा पंजाब और चंडीगढ़ में भी कई संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की‌। पुलिस ने 35 जगह दबिश देते हुए कई वाहन, संपत्ति के दस्तावेज़, आरोपियों के मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरण भी कब्जे में लिए। कई गाड़ियां, फोन और संपत्ति के दस्तावेज़ क़ब्ज़े में लिए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed