शिमला: कुसुम्पटी बाजार सड़क 19 से 22 अगस्त तक यातायात के लिए बंद 

शिमला: जानें विकासनगर में कब-कब रहेगी वाहनों की आवाजाही बंद…..

शिमला: जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि विकास नगर पुलिस स्टेशन के समीप पुल निर्माण कार्य के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास सड़क समीप विकास नगर पुलिस स्टेशन 6 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से 7 अक्तूबर, 2021 सांय 5 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि 11 व 12 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग शिमला बाईपास रोड को विकास नगर बस स्टाॅप के समीप वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि विकास नगर ब्राकहाॅस्ट सड़क को 9 से 11 अक्तूबर तक प्रातः 10.15 बजे से 5 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह निर्णय शिमला स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले पुलों के निर्माण कार्यों की पूर्ति के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *