हिमाचल: आपदा राहत कोष में अंशदान

शिमला: शिमला में आज  जिला लाहौल-स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने त्रिलोकीनाथ मंदिर की ओर से आपदा राहत कोष के लिए 5 लाख तथा जिला सोलन की जेयाना इंडस्ट्रीज नालागढ़ की ओर से सोहन लाल त्यागी ने 1.11 लाख रुपए के चेक भेंट किए। मुख्यमंत्री ने  इस इस योगदान के लिए  आभार व्यक्त किया।

आपदा राहत कोष के लिए स्कूली बच्चों ने भेंट की गुल्लक की राशि

आपदा राहत कोष के लिए जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनो दीदग के 7वीं कक्षा के दो विद्यार्थियों सृष्टि चौहान और अनिकेत चौहान ने क्रमशः 3 हजार 817 और 1004 रुपये का योगदान दिया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आज यहां विद्यार्थियों की ओर से शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस राशि के गुल्लक भेंट किये।
मुख्यमंत्री ने बच्चों के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि बच्चे आपदा प्रभावितों को राहत पहुँचाने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर योगदान अपने आप में अमूल्य है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और विधायक आशीष शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed