रिकेटेशिया से संक्रमित पिस्सू के काटने से होता है स्क्रब टाइफस

हिमाचल: स्क्रब टाइफस से आईजीएमसी शिमला में 11वीं मौत

हिमाचल: प्रदेश में स्क्रब टाइफस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। जबकि स्क्रब टाइफस से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मंगलवार को स्क्रब टाइफस से एक और मौत हुई है। सोलन के 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। जिसके बाद आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है, जबकि प्रदेश में 12 मौत स्क्रब टाइफस से हो चुकी हैं।

मंगलवार को स्क्रब टाइफस के 34 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईजीएमसी में अब तक स्क्रब टाइफस के 1179 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें 368 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed