हिमाचल: प्रदेश में एसीसी, अल्ट्राटेक और अंबुजा कंपनियों ने सीमेंट के दाम 10 रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं। सोमवार रात से बढ़े हुए दाम लागू होने के बाद अब सीमेंट का बैग 440 रुपये में मिलेगा। एसीसी सीमेंट का एक बैग अब 430 से बढ़कर 440 रुपये और एसीसी गोल्ड का बैग 480 रुपये में मिलेगा।