मण्डी: मरम्मत-पुनर्स्थापना कार्यों के लिए रोजाना साढ़े 3 घंटे बंद रहेगा मंडी-पंडोह राष्ट्रीय राजमार्ग

मण्डी: मण्डी जिले में बीते दिनों हुई भीषण वर्षा,बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के कारण मंडी और पंडोह के बीच एनएच -21 को भारी नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी ने मंडी-पंडोह नेशनल हाईवे-21 पर 4 मील से 9 मील तक के हिस्से में मरम्मत और पुनर्स्थापन कार्यों के लिए हाईवे को आगामी आदेशों तक रोजाना साढ़े 3 घंटे यातायात के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार मंडी-पंडोह के बीच, प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और सायं 3.30 से 5 बजे तक मरम्मत और पुनर्स्थापन काम किया जाएगा। इस दौरान वहां हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी।
मंडी की ओर से यातायात ठहराव स्थल 4 मील और पंडोह की ओर से 9 मील होगा।
जिलाधीश ने एनएचएआई, मंडी के फोरलेन परियोजना निदेशक और केएमसी कंपनी के एमडी को इस समय के दौरान तीव्रता से मरम्मत और पुनर्स्थापन काम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed