बिलासपुर: कोल बांध जलाशय में फंसे सभी 10 लोगों को निकाला सुरक्षित

मण्डी : मण्डी और बिलासपुर की सीमा पर सलापड़ में कोलडैम में फंसे वन विभाग के कर्मचारियों सहित 10 लोगों को नौ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी एनडीआरएफ की टीम के साथ मौजूद रहे।

20 अगस्त देर सायं सतलुज नदी के कोल डैम जलाशय में हाड़ाबोई के निकट फंसे 10 लोगों को एन.डी.आर.एफ. की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 20 व 21 अगस्त की अलसुबह करीब 3 बजे तक चले इस रैस्क्यू आप्रेशन में एन.डी.आर.एफ. की टीम व एन.टी.पी.सी. की हाईस्पीड बोट की सहायता से सतलुज नदी के कोल डैम जलाशय में फंसे इन लोगों को निकाला गया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed