स्वास्थ्य विभाग लेबर रूम के स्टाफ को बनाएगा दक्ष, गंभीर गर्भावस्था से निपटने का दिया जाएगा प्रशिक्षण

हिमाचल: NHM कर्मियों ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए गंभीर आरोप…

हिमाचल: प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तीन आउटसोर्स कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन कर्मचारियों का आरोप है कि स्वास्थ्य सचिव ने 13 जून को आदेश कर उन्हें घर पर काम के लिए रख दिया। उनसे घर पर बर्तन साफ करने और कपड़े धोने जैसे काम करवाए। तीनों कर्मचारियों ने जब घर पर काम करने से इनकार किया तो नौकरी से निकाल दिया गया। ये तीनों कर्मचारी प्रदेश सचिवालय पहुंचे और यहां मीडिया के सामने अपनी आप बीती सुनाई। उधर, स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने कहा कि यह आरोप बिलकुल झूठे हैं। मैं घर में अकेली रहती हूं। घर में काम करने के लिए महिला रखी है।

एनएचएम कर्मचारी मीना ने बताया कि 13 जून को ऑर्डर कर उन्हें सचिव के घर पर काम करने को कहा गया। लेकिन सुबह आठ से शाम आठ बजे तक ड्यूटी सचिव के घर पर देने में दिक्कत पेश आ रही है। एनएचएम की गाइडलाइन के अनुसार कार्यालय में सेवाएं ली जाएं। वहीं, अनिल ने कहा कि सचिव के घर पर काम करने के लिए इनकार कर दिया है। नई नौकरी देखने के लिए बोल दिया गया है। सोहन लाल ने बताया कि तीन साल से सचिवालय में काम कर रहा हूं। अब ड्यूटी सचिव के घर पर लगाई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed