आरटीजीएस माध्यम से ऑनलाईन करें विद्युत बिलों का भुगतान

ऑफलाइन एनईएफटी/आरटीजीएस माध्यम से विद्युत बिलों का भुगतान अब से नहीं होगा स्वीकार

मण्डी :  विद्युत उपमण्डल-III के अन्तर्गत आने वाले सरकारी व गैर सरकारी विभागों को अब से विद्युत बिल का भुगतान ऑनलाईन आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल-III, ई. होशियार सिंह राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड प्रबंधन वर्ग ने ऑफलाइन एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से विद्युत बिलों के भुगतान को स्वीकार नहीं करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी सरकारी व गैर सरकारी विभागों से आग्रह किया कि वे अपने विद्युत बिलों का भुगतान ऑनलाईन आरटीजीएस माध्यम से ही करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों को ऑनलाइन आरटीजीएस के माध्यम से विद्युत बिलों के भुगतान करने के सन्दर्भ में पत्राचार के माध्यम से सूचित कर दिया गया है तथा भविष्य में ऑफलाइन एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से विद्युत बिलों के भुगतान को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-221267 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed