शिमला: उपायुक्त ने कुमारसैन उपमण्डल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण

राजस्व अधिकारियों को संशोधित आपदा राहत मैनुअल के तहत मुआवजा प्रदान करने के दिए आदेश 

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज जिला शिमला के कुमारसैन उपमण्डल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 05 का निरीक्षण किया और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया।
इसके उपरांत उन्होंने मानसून से प्रभावित मधावनी एवं खनेटी ग्राम पंचायतों का दौरा किया और आपदा ग्रस्त लोगों से मुलाकात की और राजस्व अधिकारियों को राज्य सरकार के संशोधित आपदा राहत मैनुअल के तहत मुआवजा प्रदान करने के आदेश दिए ताकि प्रभावित लोगों को राहत मिल सके।
उपायुक्त ने ओडी-कोटगढ़ मार्ग का भी निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मार्ग शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि बागवानों को सेब सीजन में असुविधा न हो। उन्होंने टिक्कर, जरोल क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय लोगों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed