हिमाचल: प्रदेश में मौसम के खराब होने के आसार

हिमाचल: प्रदेश के कई हिस्सों में 10 नवंबर तक रह सकता है मौसम खराब

हिमाचल: प्रदेश के कई हिस्सों में 10 नवंबर तक मौसम खराब रह सकता है। उच्च पर्वतीय भागों में जहाँ 8 नवंबर को भी मौसम के खराब रहने के आसार हैं वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 910 नवंबर को प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है।

 प्रदेश के मनाली की ऊंची चोटियों सेवन सिस्टर पीक, मकरवे, शिकरवे, हनुमान टिब्बा, देऊ टिब्बा आदि चोटियां भी बर्फ से ढक गई हैं। लाहौल घाटी के ऊंचे भागों में हुए ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग सोमवार को दूसरे दिन भी यातायात के लिए अवरुद्ध रहा। शिंकुला दर्रा पर ताजा हिमपात हुआ है। ऐसे में वाहनों को दारचा से आगे नहीं भेजा गया। पुलिस ने लेह व शिंकुला की तरफ जाने वाले वाहनों को दारचा में रोका और वाहनों को वापस भेज दिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed