हिपा द्वारा विभागीय परीक्षा परिणाम घोषित

बिलासपुर की अपराजिता ने किया HAS में टॉप

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS-2017) की परीक्षा का अंतिम नतीजा जारी कर दिया है। इसमें सामान्य वर्ग के छह में से पहले चार स्थानों पर महिला अभ्यर्थियों  का कब्जा रहा है। जिनमें बिलासपुर की अपराजिता चंदेल टॉपर रही हैं, जबकि स्वाति डोगरा दूसरे, प्रिया नागटा तीसरे व स्वाति गुप्ता चौथे स्थान पर रहीं। इसके अलावा रजनीश शर्मा व रोहित शर्मा शामिल हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग में एचएएस के पद पर गुंजीत सिंह चीमा ने बाजी मारी है।

एससी वर्ग में विश्व मोहन देव चौहान का चयन हुआ है। भूतपूर्व सैनिकों के सामान्य वर्ग की सीट पर महेंद्र प्रताप सिंह ने बाजी मारी है। हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के तहत प्रणव चौहान व देवराज का चयन क्रमशः अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग में हुआ है। याद रहे कि 5 से 16 मार्च के बीच पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए 109 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। उसमें से मेरिट के आधार पर 43 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जिन्हें मेरिट के आधार पर विभिन्न पद मिले हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *