हिमाचल शिक्षा बोर्ड: टेट का परिणाम घोषित

HP सैट-2018 का परिणाम घोषित

  • मेरिट के आधार पर मिलेगा अभ्यर्थियों को प्रवेश

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टैस्ट (सैट-2018) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 6,057 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस परीक्षा के आधार पर तकनीकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों एवं एच.पी.टी.यू. ऑफ  कैंपस कालेजों में 50 प्रतिशत सीटों के लिए दाखिला होगा। एच.पी. सी.ई.टी.-2018 का नतीजा तकनीकी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड कर दिया है। विद्यार्थी अपना रोल नंबर या नाम डाल कर अपना नतीजा देख सकते हैं और इसका रिजल्ट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं।

यह जानकारी हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति शुभकरण सिंह (एच.ए.एस) ने दी। इसके अलावा प्रो. वी.पी. पटियाल परीक्षा नियंत्रक हि.प्र.त.वि. हमीरपुर ने बताया कि एच.पी.सी.ई.टी.-2018 बी. टैक. में मैत्री खन्ना पुत्री कविश खन्ना 201.5/300 अंक लेकर प्रथम स्थान, उजाक्षी शर्मा पुत्री राजिंद्र कुमार ने 189.5/300 अंक लेकर द्वितीय स्थान व अच्युत पुत्र संजीव ने 184.5/300 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बी. फार्मेसी में अभिमन्यु पंडित पुत्र नितिन पंडित ने 237.5/300 अंक लेकर प्रथम स्थान, साहिल कुमार पुत्र के.के. सिंह ने 199/300 अंक लेकर द्वितीय स्थान व स्मृति पुत्री प्रवीण कुमार ने 193/300 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बी. फार्मेसी आयुर्वेदा में शिवानी पुत्री संजीव सोनी ने 163/300 अंक लेकर प्रथम, शिखा धीमान पुत्री सर्वजीत सिंह 145/300 अंक लेकर द्वितीय और अखिल शर्मा पुत्र मनोज कुमार शर्मा ने 142.5/300 अंक लेकर तृृतीय स्थान प्राप्त किया है। एम.बी.ए. में राहुल शर्मा पुत्र कुलभूषण कुमार ने 108/200 अंक लेकर प्रथम स्थान, सुनिधि पटियाल पुत्री राम गोपाल पटियाल 102/200 अंक लेकर द्वितीय स्थान व ईशान चंदेल पुत्र कमलिंद्र चंदेल ने 97.5/200 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। एम.सी.ए. में आकाश गौतम पुत्र रत्न चंद शर्मा ने 87/200 अंक लेकर प्रथम, अतुल खरवाल पुत्र बलवीर सिंह ने 72/200 अंक लेकर द्वितीय व सुरभि डोगरा पुत्री नवनीत डोगरा ने 70/200 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

  • जून में अपलोड होगा एडमिशन ब्राऊचर पार्ट-2

तकनीकी विश्वविद्यालय जून माह में अपनी वैबसाइट पर एडमिशन ब्राऊचर पार्ट-2 अपनी वैबसाइट <www.himtu.ac.in> पर अपलोड कर देगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *