पानी की सप्लाई के लिए 3 जोन में बंटा शिमला

शिमला: शिमला में आज उच्च स्तरीय आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि शिमला को पानी की सप्लाई हेतु तीन ZONE में बांटा गया है। कल यानी कि 29 मई को कसुम्पटी औऱ पंथाघाटी, (सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक) छोटा शिमला व विकासनगर (दोपहर 4 से रात 9 बजे तक), पटियोग, कंगनाधार व न्यू शिमला (सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक), खलीनी में (दोपहर 4 से रात 9 बजे तक) व उपरोक्त वार्डों के बिल्कुल साथ लगते नगर निगम  से बाहर  के क्षेत्रों में पानी वितरित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त शेष बचे वार्डों  में  30 मई यानि बुधवार को भराड़ी, रुलदुभट्टा, कैथू, अनाडेल, समरहिल, टूटू व मझियाथ , बालूगंज, कच्चीघाटी, टूटीकंडी, कनलोग, नाभा व फागली में पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त इस ही दिन इन वार्डों के साथ लगते नगर निगम के बाहर के क्षेत्रों में पानी दिया जाएगा।

वहीं 31 मई को कृष्णानगर, राम बाजार, लोअर बाजार, जाखू, बेनमोर, इंजनघर, संजौली चौक, ढली व मशोबरा,  भट्टाकुफर, व शांति विहार,(सिमेट्री), मलियाणा, सांगटी,  में पानी की आपूर्ति की जाएगी।इसके अतिरिक्त इस ही दिन इन वार्डों के साथ लगते नगर निगम के बाहर के क्षेत्रों में पानी दिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *