हिमाचल: करदाताओं को जीएसटीआर-1 को 10 जनवरी तक बैकलॉग देन करने के निर्देश

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी : सरकार ने जीएसटी से इकट्ठा किए 7.41 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली: वित्‍त वर्ष 2017-18 के दौरान अगस्‍त, 2017 से लेकर मार्च 2018 तक की अवधि में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत कुल मिलाकर 7.19 लाख करोड़ रुपये का राजस्‍व संग्रह हुआ है। इसमें 1.19 लाख करोड़ रुपये का सीजीएसटी, 1.72 लाख करोड़ रुपये का एसजीएसटी, 3.66 लाख करोड़ रुपये का आईजीएसटी (आयात मद में 1.73 लाख करोड़ रुपये सहित) और 62,021 करोड़ रुपये का उपकर या सेस (आयात पर 5702 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं। आठ  महीनों की इस अवधि के दौरान औसत मासिक संग्रह 89,885 करोड़ रुपये का हुआ है।

जहां एक ओर किसी एक महीने में घरेलू आपूर्ति पर देय टैक्‍स का संग्रह रिटर्न प्रक्रिया के जरिए होता है और इसका संग्रह अगले महीने होता है, वहीं दूसरी ओर आयात पर आईजीएसटी और उपकर का संग्रह समान महीने में हो जाता है। अत: चालू वर्ष के दौरान घरेलू आपूर्ति पर देय जीएसटी का संग्रह अगस्‍त, 2017 से लेकर मार्च 2018 तक के आठ माह की अवधि में हुआ है, जबकि आयात पर देय आईजीएसटी और उपकर का संग्रह जुलाई, 2017 से लेकर मार्च 2018 तक के नौ महीने के लिए हुआ है। जुलाई 2017 के संग्रह को शामिल करने पर वित्‍त वर्ष 2017-18 में कुल जीएसटी संग्रह अनंतिम रूप से 7.41 लाख करोड़ रुपये आंका गया है।

  • राज्‍यों का राजस्‍व          

आईजीएसटी के निपटान सहित वर्ष के दौरान एसजीएसटी संग्रह 2.91 लाख करोड़ रुपये का रहा है और पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान आठ माह की अवधि के लिए राज्‍यों को जारी कुल मुआवजा 41,147 करोड़ रुपये रहा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्‍यों के राजस्‍व को वर्ष 2015-16 में आधार वर्ष के कर संग्रह की तुलना में 14 प्रतिशत के स्‍तर पर संरक्षित रखा जा सके। प्रत्‍येक राज्‍य का राजस्‍व अंतर पिछले आठ महीनों से निरंतर घट रहा है। पिछले वर्ष सभी राज्‍यों का औसत राजस्‍व अंतर लगभग 17 प्रतिशत रहा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *