शिमला लोकसभा क्षेत्र में 12 लाख 59,085 मतदाता करेंगे 6 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

उप-चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी

  • 20, 21 व 23 अप्रैल को प्रस्तुत किए जाएंगे नामांकन पत्र

शिमला: राज्य चुनाव आयोग ने ऊना जिले की नगर परिषद के वार्ड नम्बर-एक में आकस्मिक रिक्त पद के लिये चुनाव करवाने का कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की है। आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि नामांकन पत्र 20, 21 व 23 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे से सायं 3 बजे के बीच प्रस्तुत किए जाएंगे। छंटनी 24 अप्रैल, को की जाएगी। उम्मीदवार अपना नामांकन 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे के बीच वापिस ले सकता है।

उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए उन्हें आबंटित किए जाने वाले चिन्ह तैयार किए जाएंगे तथा नामांकन वापिस लेने की प्रक्रिया के उपरान्त 26 अप्रैल को निर्धारित किए जाएंगे। मतदान केन्द्रों की सूची 20 अपै्रल, 2018 से पूर्व प्रकाशित की जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 6 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 3 बजे के बीच होगा। मतदान की स्थिति में वोटों की गिनती मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद नगर पालिका मुख्यालय में की जाएगी। गिनती पूरी होने के तुरन्त बाद चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पूर्व में अद्यतन की गई मतदाता सूचियों को प्रयोग किया जाएगा। हालांकि, कोई भी पात्र मतदाता नामांकन पेपर दाखिल करने के लिए निर्धारित तिथि से 8 दिन पहले तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकता है। आवेदन अवकाश के दिनों में भी प्राप्त किए जाएंगे। एक पूरक सूची तैयार की जाएगी और इसे मुख्य मतदाता सूचियों में शामिल किया जाएगा। चुनावों की प्रक्रिया 8 मई को पूरी कर ली जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *