मुख्यमंत्री सुक्खू कोरोना पॅाजिटिव, विधानसभा शीतकालीन सत्र स्थगित

मुख्यमंत्री के 21 से 24 दिसम्बर तक के सभी कार्यक्रम स्थगित

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज नई दिल्ली में कोरोना पॅाजिटिव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री का आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट का कार्यक्रम था, जिसे स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उनके सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कोरोना संक्रमित होने पर उनके सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। 21 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाली आभार रैली और विधानसभा शीत सत्र स्थगित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आज नई दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव आने के पश्चात उनके 21 से 24 दिसम्बर तक के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
नरेश चौहान ने कहा कि धर्मशाला में 21 दिसम्बर को आयोजित की जाने वाली ‘आभार रैली’ भी स्थगित कर दी गई है। इसी प्रकार धर्मशाला में 22 से 24 दिसम्बर तक आयोजित होने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों की नई तिथियां दोबारा तय की जाएंगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed