हिमाचल: डमटाल चेक पोस्ट पर पकड़ी 2 करोड़ की नगदी, पांवटा में 8.52 लाख कैश जब्त

हिमाचल: प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नूरपुर पुलिस ने शनिवार को चेक पोस्ट डमटाल तोकी में एक चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी (सीएच 01 बीवाई-4077) से दो करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। बरामद राशि को लेकर गाड़ी सवार दोनों युवकों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर ली। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने बताया कि वह चंडीगढ़ से जम्मू जा रहे थे। उनका प्रापर्टी का काम है। उन्होंने अपनी प्रापर्टी बेची है, जिसका कैश उनके पास है। फिलहाल आरोपी कोई ठोस दस्तावेज पेश नहीं कर पाए हैं। नकदी को कोषागार में जमा करवा दिया जाएगा। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन अपने स्तर पर जांच करेगा।

पांवटा साहिब: गोबिंदघाट बैरियर पर पांवटा साहिब पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने शनिवार को एक हरियाणा नंबर की गाड़ी (एचआर02 एएफ-1200) से 8,52,000 रुपये नकद बरामद किए। वाहन चालक नकदी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed