हिमाचल: प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया फार्मेसी परीक्षा का परिणाम

हिमाचल: प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से जुलाई-अगस्त-2022 को संचालित फार्मेसी की रेगुलर, री-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने इस परीक्षा परिणाम को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहता है तो वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना पुनर्मूल्यांकन फार्म और शुल्क दो अक्तूबर तक जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन माध्यम से किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बोर्ड ने सेकेंड ईयर फार्मेसी का पुनर्मूल्यांकन और छठे सेमेस्टर का री-चैकिंग का परिणाम भी घोषित कर दिया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed