प्रदेश में मौसम के फिर बिगड़ने की संभावना

हिमाचल: प्रदेश में 26 से 29 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

हिमाचल: प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 26 से 29 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। 28 व 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 30 व 31 जुलाई को भी बारिश जारी रहने की आशंका जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की स्थिति में पानी, बिजली व संचार जैसी आवश्यक सेवाएं बाधित हो सकती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की भी संभावना है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है और नदियों के आसपास न जाने की अपील की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed