14 से 16 अगस्त को लाहौल के केलांग में जनजातीय उत्सव

तैयारी के लिए बैठक आयोजित

लाहौल:  लाहौल के केलांग में 14 से 16 अगस्त से राज्यस्तरीय ‘जनजातीय मेला’ का आयोजन किया जाएगाआज उपायुक्त सम्मेलन कक्ष में तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि इस मेले के के पहले दिन पारंपरिक शोभायात्रा का भव्य आयोजन होगा जिसमें महिला मण्डल,युवक मण्डल व आमंत्रित कलाकार दल शामिल होंगे।

मेले के सफ़ल आयोजन के लिए उप-समितियों का गठन किया गया है। इसमें स्वागत समिति, स्टाल आबंटन , विभागीय प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, खेलकूद, नियंत्रण कक्ष, यातायात व्यवस्था, कानून एव व्यवस्था, तहबाजारी आदि की सुचारू व्यवस्था के लिए उप समितियों का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मैराथन, स्लो-साइकलिंग,इंडोर गेम्स के अलावा भी कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसके लिए समितियां विचार करेंगी। इसके अलावा अन्य हितधारक समूहों के साथ भी शीघ्र बैठक आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर एसपी मानव वर्मा,ऐसीटूडीसी रोहित शर्मा,उपमंडलाधिकारी प्रिया नागटा, उपमंडलाधिकारी उदयपुर निशान्त तोमर,के अलावा समस्त विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed