हिमाचल; डिपो धारक खुद घर जाकर उपभोक्ताओं की करेंगे केवाईसी

हिमाचल: प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों (डिपो) में सस्ता राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं को केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा। इसके लिए लोगों को डिपो धारक के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डिपो धारक खुद घर जाकर उपभोक्ताओं की केवाईसी करेंगे। इसके लिए खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग डिपो धारकों को प्रति केवाईसी पर चार रुपये देगा। राशनकार्ड और आधार कार्ड में उपभोक्ताओं के नाम और ग्राम का मिलान करने के लिए केवाईसी करवाई जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed