प्रदेश कृषि विभाग ने की “प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना” के तहत बैठक आयोजित

मौसम आधारित फसल बीमा योजना को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के निर्देश

हिमाचल : प्रदेश कृषि विभाग ने आज प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनाके अंतर्गत उद्यान एवं वानिकी विश्व विद्यालय नौणी, सोलन में इ.ओ.पी.एम् एफ.बी.वाई. व संयुक्त सचिव (क्रेडिट) भारत सरकार रितेश चौहान सी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया।

 बैठक में कृषि सचिव राकेश कँवर, कृषि निदेशक  डॉ. नरेंद्र कुमार धीमान,  निदेशक उद्यान विभाग डॉ. आर. के. परूथी,  अतिरिक्त कृषि निदेशक नार्थ जोन धर्मशाला डॉ. बी. आर. तखी, कृषि विभाग व् उद्यान विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारी, इन्सुरेंस कंपनी के प्रतिनिधि व् लोक मित्र केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना व् पुनर्गठित मौसम आधारित  फसल बीमा योजना से सम्बंधित निम्नलिखित निर्णय लिए गये :

  1. बीमा कंपनियां तहसील स्तर पर अपने स्टाफ को नियुक्त करेगी तथा दोनों विभाग (कृषि विभाग व् उद्यान विभाग) ब्लाक स्तर पर अपने कार्यालयों में उन्हें बिठाने का स्थान सुनिश्चित करेंगे

  2. बीमा कंपनियों व् विभाग को आदेश जारी किये गए कि वे उक्त योजनाओं बारे किसानों को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर तक विभिन्न प्रचार माध्यमों जैसे पम्फलेट, स्टीकर इत्यादि को सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर कर इसका प्रचार करें।

बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारीयों की तरफ से भी अपने मुदे रखे गये और सुझाव दिए गये , जिसमें दावे भुकतान में देरी बारे भी चर्चा की गयी। इस सन्दर्भ में रितेश चौहान सी. इ.ओ . पी.एम् एफ. बी. वाई. ने सुझाव दिया कि भविष्य में बीमा इकाई तहसील स्तर पर न होकर ग्राम पंचायत स्तर पर की जाएगी, ताकि दावा भुकतान से सम्बन्धित औपचारिकतायें समय पर पूरी की जा सके।  आगे उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारियों , लोकमित्र केंद्र व् बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के इस योजना के अंतर्गत  समय समय पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम)  करवाए जायेंगे तथा उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश जारी किये  कि वे जिलों की भौगोलिक परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए फसलों की टर्म शीट को पुनः तैयार करें। रितेश चौहान ने आगे कहा कि अधिकारियों द्वारा  दिए गये सुझावों में से बहुत से सुझाव राज्य सरकार के कार्यक्षेत्र में आते हैं अत: उन्हें वरीयता के आधार पर योजना के अंतर्गत शामिल कर  लागु किया जाये।

सचिव कृषि राकेश कँवर ने रितेश चौहान सी. इ.ओ . (पी.एम् एफ. बी. वाई.) व संयुक्त सचिव (क्रेडिट) भारत सरकार का धन्यवाद किया तथा दोनों विभागों के अधिकारियों से प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना व् पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed