हरीश जनारथा व पार्षद आनंद कौशल की अगुवाई में कांग्रेस यंग ब्रिगेड टीम ने टूटीकंडी वार्ड को किया सेनिटाइज़

034af403-1a7e-4519-a9c8-5f4ddf2f69bcशिमला: राजधानी शिमला के टूटीकंडी वार्ड को आज कांग्रेस नेता हरीश जनारथा व टूटीकंडी के पार्षद आनंद कौशल की अगुवाई में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा सेनिटाइज़ किया गया। जनारथा व टूटीकंडी पार्षद आनंद कौशल ने खुद कमान संभालते हुए आज टूटीकंडी वार्ड को अपनी युवा कांग्रेस टीम सहित सेनिटाइज़ किया। वहीं उन्होंने लोगों से कोविड नियमों का सावधानी से पालन करने का अनुरोध किया। शिमला शहर के सभी वार्डों में छेड़े सेनेटाइजेशन अभियान के तहत टूटीकंडी की गलियों, रास्तों, दुकानों तथा घरों को सेनेटाइज़ किया। इस दौरान लोगों को फेस मास्क भी बांटे गये। शनिवार को पूरा दिन पूरे इलाके व सड़कों का सेनेटाइजेशन किया। टूटीकंडी कांग्रेस यंग ब्रिगेड टीम ने इस कार्य में अपना सहयोग दिया।187855893_828768654396377_6448201166334142048_n

वहीं आनंद कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड के जरूरतमंद लोगों को हर प्रकार का सहयोग देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि गरीब व जरूरतमंद लोगों और कोरोना पीड़ित व पीड़ित परिवारों को राशन, दवाई या किसी भी प्रकार की आवश्यकता अनुसार सहायता के लिए टूटीकंडी वार्ड में कोरोना वालंटियर टीम बनाई गयी है। ये 10 सदस्यों की टीम है इन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से जोड़ा गया है। जिस पर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति 24 घंटे के मध्य कभी भी फोन करके सहयोग मांग सकता है। जिसमें पंकज कौशल, दिवेश ठाकुर, विजय सोलंकी, विक्रम सिन्धु, गुरप्रीत, अनुपाल, विकास पाल इत्यादि शामिल हैं।

Pankaj 981632778, Solanky 8219025896, Viku 9816066011, Vika 98160 39072, Vikash pal 94599 07708, Gurpreet +91 78072 09997

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *