अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव: 50 आवेदकों के साक्षात्कार सम्पन्न

शिमला: अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत संगीत, नृत्य व उद्घोषणा के लिए बचत भवन शिमला में आयोजित किए गए साक्षात्कार में 50 आवेदकों के साक्षात्कार सम्पन्न किए गए। यह जानकारी आज जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ मण्डी, सोलन व अन्य क्षेत्रों के कलाकारों ने भी साक्षात्कार में भाग लिया। उन्होंने बताया कि निर्णायक मण्डल के तहत डाॅ. रामस्वरूप शांडिल, डाॅ. हुकम शर्मा तथा डाॅ. हेम राज ने साक्षात्कार लिया।  
उल्लेखनीय है कि डाॅ. रामस्वरूप शांडिल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के पूर्व अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष रहे है जबकि डाॅ. हुकम शर्मा आकाशवाणी शिमला के वरिष्ठ उद्घोषक एवं संगीत में विशारद तथा नाटकों (रेडियो नाटकों में) दक्षता प्राप्त किए हुए है। डाॅ. हेम राज राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा चैड़ा मैदान में सहायक प्रोफेसर संगीत विषय के पद पर आसीन है।
उन्होंने बताया कि यह साक्षात्कार 29 मई, 2022 सायं 4.30 बजे तक चलेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed