प्रवासी मजदूरों के संबंध में जिला प्रशासन ने जारी की कोविड एसओपी

प्रवासी मजदूरों के संबंध में जिला प्रशासन ने जारी की कोविड एसओपी

ऊना: पिछले कुछ समय में देश के कई राज्यों में कोविड-19 के अलग-अलग स्ट्रेन का पता चला है तथा देश के अत्याधिक कोरोना संक्रमण प्रभावित राज्यों से उद्योगों, ईंट भट्टों, खेतीबाड़ी और विभिन्न औद्योगिक कार्यों के लिए, फसल कटाई और अन्य विकासात्मक कार्यों से जुड़े श्रमिक जिला में आ रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने जिला के नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत इन प्रवासी मजदूरों के लिए एसओपी जारी की है।

इस संबंध में उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि ऐसे प्रवासी मजदूरों को एसओपी के अनुसार श्रमिक के लिए आबादी से दूर ठहरने की व्यवस्था, हर समय मास्क पहनना, काम करने की जगह की नियमित सेनिटाइजेशन, हेल्थ चैकअप, कोरोना लक्षणों का पता लगाना और शीघ्र जांच करवाना जरूरी होगा। इसकी जिम्मेवारी संबंधित ठेकेदार, व्यक्ति जो कार्य करवा रहा है अथवा औद्योगिक संस्थान के प्रबन्धन की होगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *