कुल्लू : सीएम का विरोध करने पहुंची कांग्रेस आपस में ही उलझी

-प्रभारी संजय दत्त मुर्दाबाद के लगे नारे

-महिला पत्रकारों के साथ भी छीनाझपटी

 जिला कुल्लू के पतलीकूहल में जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यमंत्री का विरोध करने आई थी और कांग्रेसी आपस में ही उलझ पड़े। वहीं सह प्रभारी संजय दत्त के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिससे कांग्रेस की बैठक में भी काफी खलबली मची रही। पतलीकूहल में जिला कुल्लू कांग्रेस के द्वारा अपनी एक संगठनात्मक बैठक रखी गई थी और बैठक के बाद पतलीकूहल आए मुख्यमंत्री का निजी अस्पताल के शिलान्यास का विरोध करना था। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सभी पदाधिकारी अपनी बातें मंच पर रख रहे थे। इस दौरान जिला कुल्लू कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष महेश शर्मा भी मंच से संगठन को लेकर अपनी बातें रख रहे थे और बंजार विधानसभा को मुख्य मुद्दा बनाया हुआ था। लेकिन उसी दौरान सह प्रभारी संजय दत्त ने महेश शर्मा को बीच मंच से ही रोक दिया। जिसके चलते महेश शर्मा ने अपना संबोधन बंद कर दिया। तभी अंबेडकर भवन में बैठे हुए कार्यकर्ताओं को उठना शुरू हो गया और कार्यकर्ता अंबेडकर भवन के बाहर सह प्रभारी के विरोध में नारेबाजी करने लगे। मीडिया कर्मी भी जब इस मामले की कवरेज करने लगे तो उन्हें भी कवरेज करने से रोक दिया गया जिससे नाराज होकर मीडिया कर्मियों ने भी कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया। इस बीच कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला पत्रकारों के कैमरे छीने और हाथापाई तक करने लगे। जिला स्तरीय इस बैठक में कांग्रेस के द्वारा जहां विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जानी थी, तो वहीं पतलीकुहल में ट्रस्ट को सरकारी भूमि देने का भी मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध किया जाना था। लेकिन आपस में ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बहस बाजी से बैठक में काफी खलल मच गया। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि खुद तो सह प्रभारी फाइव स्टार होटलों में रहते हैं और जमीन में जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को नौकर समझकर धमका रहे हैं। कुछ कार्यकर्ताओं ने तो यहां तक कह डाला कि सह प्रभारी संजय दत्त हमेशा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के बजाए उन्हें धमकाते हैं।

पत्रकारों ने भी किया बहिष्कार

आपस में उलझे कांग्रसियों  को कबर कर रहे पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार व छीनाझपटी के विरोध में पत्रकारों ने कांग्रेस की बैठक  का बहिष्कार किया। ज़िला कुल्लू प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम  ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा के अंतर्गत यह ऐसा पहला मामला आया है जब किसी पार्टी की बैठक में पत्रकारों के साथ ऐसा हुआ है जिस में पत्रकारों को कबरेज करने से रोका गया और उन के कैमरे ,फोन छीनने की कोशिश की गई वहीं महिला पत्रकारों को भी नहीं बख्शा गया और उन से भी अभद्र व्यवहार किया गया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed