शिमला: नारकंडा में होम स्टे में लगी आग, बुझाने की कोशिश में जिंदा जला मालिक

शिमला: राजधानी शिमला के नारकंडा के नगरोट गांव में एक होमस्टे जलकर राख हो गया है। आग को बुझाने की कोशिश में होमस्टे के मालिक अमर चंद (66) की जिंदा जलकर मौत हो गई है। इस अग्निकांड में एक करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

 जानकारी के अनुसार नारकंडा की सिहल पंचायत के अंतर्गत नगरोट गांव में अमर चंद डोगरा S/O भगत राम डोगरा होम स्टे चलाते थे। मंगलवार को उनके मकान के टॉप फ्लोर पर बने होम स्टे में आग लग गई। धुआं उठता देख अमर चंद ने  आसपास के लोगों को इकटठा कर खुद भी आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच भीतर रखे गैस के दो सिलिंडर फट गए, जिससे आग फैल गई। अमर चंद बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। कुमारसैन अग्निशमन केंद्र से करीब 9:00 बजे दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसडीएम कुमारसैन धर्मपाल ने बताया कि पटवारी को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 10,000 रुपये की राहत राशि दी गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed