राजधानी शिमला के जंगलों में धधक रही आग….

शिमला: राजधानी शिमला के जंगलो में आजकल आग का तांडव मचा हुआ है। आज दोपहर बाद तारादेवी के चीड़ के जंगल में आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग चंद मिनटों में ही बड़े इलाके में फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और दमकल की टीमें मौके पर पहुंची। उसके बाद शाम चार बजे तवी मोड़, अनाडेल के ग्लैन और गवाही में भी आग लग गई। तारादेवी,समरहिल में भी आग भड़क गई। इन इलाकों में तैनात वन रक्षकों ने आला अधिकारियों को तुरंत स्टाफ भेजने को कहा। साथ ही दमकल से भी मदद मांगी। अचानक एकसाथ छह जंगलों की आग बुझाने के लिए स्टाफ मुहैया करवाने में विभाग को कड़ी मशक्त करनी पड़ी। कई जगहों पर मजदूरों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया। वहीं गवाही, तारादेवी और तवी के पास आग बुझाने के काम में गांव के लोगों ने भी मदद की। अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गवाही, तवी मोड़ के पास आग से रिहायशी घरों को खतरा होता देखते हुए स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। वन विभाग का कहना है कि इन जंगलों में आग बुझाने के काम में स्थानीय वनकर्मी के अलावा फायर वॉचर जुटे हैं। जहां आग ज्यादा है, वहां लोगों की मदद ली जा रही है। हालांकि आइटीबीपी, वन विभाग, अग्निशमन विभाग और होमगार्ड से लेकर अन्य सभी एजेंसियां भी जंगल की आग को नियंत्रित करने में लगी हैं। आग को एक जगह से नियंत्रित होने के बाद दूसरी जगह पकड़ लेती है। इससे आग को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो रहा है। वन विभाग के अधिकारी मौके पर जुटे हैं। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed