हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

हिमाचलः पुलिस भर्ती के रिटन टेस्ट पास करवाने की वायरल चैट के मामले में पांच युवक गिरफ्तार

हिमाचल: हिमाचल  पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद भी विवाद रुक नहीं रहा  है। पेपर लीक होने का मामला के बाद अब लिखित परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसे मांगने के आरोप में अर्की के पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है।  आरोप है कि पांचों युवकों ने ग्राउंड टेस्ट पास कर चुके कई अभ्यर्थियों से संपर्क किया। उनसे लिखित परीक्षा पास कराने के लिए व्हाट्सएप चैटिंग कर और कॉल के माध्यम से पैसे मांगे गए।

एक अभ्यर्थी की शिकायत पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। पूछताछ जारी है। इनके मोबाइल जब्त कर पुरानी चैटिंग खंगाली जा रही है। पुलिस को शक है कि इन युवाओं के तार किसी बड़े सरगना से जुड़े हो सकते हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि जिन अभ्यर्थियों से इन युवकों ने संपर्क किया है, वे परीक्षा में पास हुए हैं या नहीं। छानबीन पूरी होने तक पुलिस इन युवकों की पहचान सार्वजनिक नहीं करेगी। एसपी सोलन विरेंद्र शर्मा ने बताया कि पांचों युवक अफवाह फैला रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता से पूरी की गई है। 

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed