ऊना: सेना के हेलिकॉप्टर की अचानक आपातकाल लैंडिंग

हिमाचल : प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस थाना अंब के तहत आते नकड़ोह गांव के बिल्लू दी तलाई क्षेत्र में सोमवार सुबह सेना के एक हेलिकॉप्टर की अचानक आपातकाल लैंडिंग हो गई।  राहत की बात यह है कि हेलिकॉप्टर का पायलट सुरक्षित है।

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत कीजिसके बाद हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी और उसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग का खुलासा हुआएडीसी डॉ. अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि सेना के पायलट और उसमें सवार अन्य जवान तकनीकी खराबी को ठीक करने में जुट गए हैंवहीं, वायु सेना की तरफ से भी उन्हें मदद मुहैया करवाई जा रही है

इस आपात लैंडिंग मे किसी को भी कोई चोट नहीं आई है सब सुरक्षित है। हेलीकॉप्टर को ठीक करने का प्रयास काफी देर तक किया गया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed