हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा टर्म-1 की विशेष परीक्षाओं के समय में बदलाव

हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा टर्म- विशेष अवसर की डेटशीट में आंशिक बदलाव किया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टर्म दो की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं प्रात:कालीन सत्र 8:45 से 12:00 तक होंगी। यह बात सामने आई है कि 22 से 25 मार्च को जमा दो टर्म-एक विशेष अवसर परीक्षाएं भी निर्धारित की गई हैं।

ऐसे में 22 से 25 मार्च तक होने वाले टर्म एक विशेष अवसर वाली परीक्षाएं सुबह के बजाय सायंकालीन सत्र में 1:45 से 5:00 बजे तक होंगी, जबकि टर्म-दो परीक्षाओं की डेटशीट यथावत ही रहेगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्र मुखियाओं को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह 22 से 25 मार्च को विशेष अवसर वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा टर्म-दो का पेपर खत्म होने के बाद सायंकालीन सत्र में संचालित करवाएं। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed