JBT भर्ती: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों से मांगे दस्तावेज

हिमाचल: प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पिछले चार साल से लंबित पड़ी पोस्ट कोड 721 जेबीटी भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। आयोग ने 3236 अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज जमा करवाने के लिए कहा है। इसमें ऑनलाइन भर्ती आवेदन प्रपत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण 12वीं कक्षा के प्रमाणपत्र, जेबीटी अथवा डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन, अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की प्रतियां और आरक्षित पदों के लिए एससी, एससटी, ओबीसी और दिव्यांगता का प्रमाण पत्र की प्रतियां जमा करवानी होंगी। अभ्यर्थियों को 15 दिनों के भीतर 22 मार्च 2022 तक डाक के माध्यम से दस्तावेज कार्यालय में जमा करने होंगे।

 हालांकि परीक्षा का अंतिम परिणाम न्यायालय के आदेशों के बाद भी घोषित होगा। आयोग ने दिसंबर 2018 को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी अध्यापकों के 617 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इन पदों के लिए प्रदेश भर से करीब 42 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसके बाद 12 मई 2019 को लिखित परीक्षा ली। लिखित परीक्षा में करीब 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए, लेकिन बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के न्यायालय में चले जाने के कारण भर्ती प्रक्रिया पर स्टे लग गया। उधर, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि जेबीटी भर्ती मामले में अभी तक प्रदेश उच्च न्यायालय से फैसला नहीं आया है, लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देश पर भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों से उनके अनिवार्य दस्तावेजों की प्रतियां मांगी गई हैं। भर्ती परिणाम न्यायालय के आदेशों के बाद ही घोषित होगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed