हिमाचल: राज्यसभा की एक सीट के लिए 31 मार्च को होगा मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव-2022 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद रिक्त होने जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासु ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस सीट के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से 14 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी।  यह सीट दो अप्रैल 2022 को कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हो रही है।

चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार होगा

हिमाचल की राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए 14 मार्च को अधिसूचना होगी।

21 मार्च नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि  तय की गई है।

22 मार्च को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी।

24 मार्च नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी।

31 मार्च को सुबह नौ से सांय चार बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतगणना होगी और चुनाव नतीजा जारी होगा।

2 अप्रैल तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

चुनाव के लिए मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के डॉ. वाईएस परमार विस पुस्तकालय में होगा। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed