सभी लोगों को अपनी मांग रखने का हक है, लेकिन शांतिप्रिय ढंग से अपनी बात रखें : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने की अपील  प्रतिनिधि आकर हमसे बात करें,शांतिप्रिय ढंग से अपनी बात रखें

शिमला: प्रदेश सरकार के सैकड़ों कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग करते हुए विधानसभा के बाहर आज विरोध-प्रदर्शन किया। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को अगर बात रखनी थी कि तो उनके प्रतिनिधि आते और बात करते। सभी लोगों को अपनी मांग रखने का हक है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हम हमेशा कर्मचारियों के हक में रहे हैं और हमने कर्मचारियों के हर मुद्दे को एक-एक करके सुलझाया है। कोविड की स्थिति होने के बावजूद भी हमने न पेंशन में देरी की न ही किसी प्रकार का कोई बकाया रखा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की तरफ से कहा गया था कि कर्मचारियों के प्रतिनिधि आएं और बात रखें, लेकिन उन्होंने 103 टनल के पास सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर ट्रैफिक जाम कर दिया। जिसकी वजह से आम लोगों को भी भारी परेशानी हुई। इसके बाद पुलिस के साथ भी झड़प करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार के कर्मचारी हैं और अपनी बात शालीनता से रख सकते हैं, क्योंकि जिस भाषा में कुछ लोग बात रखने की कोशिश कर रहे हैं वो सही नहीं है। ये कर्मचारियों के लिए उचित नहीं है। इस तरह आंदोलन करके किसी भी समस्या का हल नहीं होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकारी कर्मचारी राजनीतिक दृष्टि से खिलौना बन रहे हैं। मैं अपील करता हूं कि उनके जो प्रतिनिधि हैं वो आकर हमसे बात करें। शांतिप्रिय ढंग से अपनी बात रखें। उनकी वजह से किसी को परेशानी न हो और कानून व्यव्स्था बनी रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed