हिमाचल: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे कर्मचारियों को पुलिस ने 103 टनल पर रोका, लगा जाम

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम  को लेकर हाल ही में मण्डी से शुरू पदयात्रा विधानसभा का घेराव करने शिमला पहुंच गई है। जिसके चलते भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 103 टनल पर इन कर्मचारियों को रोका गया है और इस वजह से नेशनल हाईवे बाधित हो गया है। सर्कुलर रोड पूरी तरह बंद हो गया है। ट्रैफिक को टूटीकंडी बाइपास से डायवर्ट किया गया है। इससे पहले कर्मचारी टूटीकंडी क्रॉसिंग में एकत्रित हुए। कर्मचारी परंपरागत लोक वाद्ययंत्रों और ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे हैं।

विधानसभा के समीप चौड़ा मैदान में प्रदर्शनकारियों को आगे जाने से रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। लेकिन सैकड़ों कर्मचारी बैरिकेड्स के पास पहुंच गए। सरकार ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है।  प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी विधानसभा के गेट तक पहुंच गए हैं। विधानसभा के गेट पर ताला लगा दिया गया है। जानकारी अनुसार शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज कर्मचारियों से बातचीत करने के लिए पहुंचे हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed