बिलासपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एम्स के निर्माण कार्यों की प्रगति का किया निरीक्षण

 केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने किया निर्माणाधीन शैक्षणिक और प्रशानिक खंड, मेडिकल काॅलेज, अस्पताल, छात्र व छात्रा होस्टल, ओपीडी का अवलोकन 

एम्स के अधिकारियों को दिए भविष्य की जरूरत के अनुसार अधोसंरचना को पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

बिलासपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा और निरीक्षण करने के लिए आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव भारत सरकार राजेश भूषण (भारतीय प्रशासनिक सेवा) ने संस्थान का दौरा किया।
उन्होंने निर्माणाधीन शैक्षणिक और प्रशानिक खंड, मेडिकल काॅलेज, अस्पताल, छात्र व छात्रा होस्टल, ओपीडी का अवलोकन किया। उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित क्लासरूम, लेकचर हाॅल, स्किल लैब, रिसर्च लैब, सैमीनार रूम, लाईब्रेरी, कम्पयूटर रूम, परीक्षा हाॅल, लेबौटरी, जनरल और प्राईवेट वार्ड आदि का निरीक्षण करते हुए निर्माण संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उन्होंने एम्स के अधिकारियों को भविष्य की जरूरत के अनुसार अधोसंरचना को पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एम्स कैंपस का निरीक्षण करते हुए उन्होंने नालियों और सिवरेज आदि व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त उन्होंने अंडर पास रास्ता का भी जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि संचारित रोगों (मेक शिफ्ट अस्पताल) के लिए फिल्ड अस्पताल निकट भविष्य में स्थापित किया जाएगा जिसमें 100 बिस्तरों का प्रावधान होगा। इसके साथ ही लिक्यूड मेडिकल आॅक्सीजन प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।
इसके पश्चात उन्होंने एम्स तथा जिला व प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण हि.प्र. अमिताभ अवस्थी, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय, पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा, कार्यकारी निदेशक एम्स डाॅ. वीर सिंह, उप निदेशक प्रशासन लै.कर्नल राकेश कुमार, वित्तीय सहलाकार अभय कुमार, डीन डाॅ. संजय विक्रांत, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, मुख्य महाप्रबंधक एन.बी.सी.सी एम.के. चावला, एन.बी.सी.सी के डीजीएम सेलेश, एच.एस.सी.सी के डीजीएम विकास अग्रवाल, एन.सी.सी के जेजीएम श्री बासू सहित जिला के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed