धर्मशाला में होगा बॉलीवुड के सितारों व सांसदों के बीच क्रिकेट मैच

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों के लिए तैयार…

धर्मशाला में भारत-श्रीलंका मैच में 50% दर्शकों को मिलेगी एंट्री

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी-20 मैचों के आयोजन को लेकर एचपीसीए द्वारा सभी तैयारियां करीब करीब पूरी हो गईं है। साथ ही अब बीसीसीआई ने दर्शकों की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मैच के आयोजन की मंजूरी दे दी है। दर्शक अब भारत व श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दो टी-20 क्रिकेट मैचों का आनंद ले सकेंगे। एचपीसीए के जनरल मैनेजर एचएस मिन्हास  ने कहा कि बीसीसीआई की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में होने वाले दो टी-20 मैचों में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने अधिसूचना को अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों के आने पर बीसीसीआई ने मुहर लगा दी है, लेकिन उन नियमों को लेकर एचपीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके तहत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक 201 फरवरी को हो सकती है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed