14 से 23 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाएंगी विभागीय परीक्षा 

हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय ने किया यूजी और पीजी परीक्षाओं का शेड्यूल तय

हिमाचल : प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने फरवरी-मार्च में प्रस्तावित परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर दिया है। 18 फरवरी से 25 मार्च तक बीटेक, बी-फार्मेसी सहित स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बीटेक (सभी कोर्स), बी आर्क, बी फार्मेसी, बीसीए, बीबीए, बीएचएमसीटी, बीएससी एचएम एंड सीटी, बी फार्मेसी (आयुर्वेद) के नियमित और री-अपीयर और स्नातकोत्तर विषयों में एमटेक, एम फार्मा, एमबीए, एमबीए (पर्यटन), एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और पीजी डिप्लोमा योग के पहले सत्र की परीक्षाओं की फाइनल तिथियां घोषित कर दी हैं।

विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षाएं सुबह और शाम के सत्र में होंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के संबंध में सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों और शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों, निदेशकों को हिदायत दी है कि कोविड महामारी को लेकर जारी प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों को पूरा पालन करें।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed