शिमला : शिमला में स्कूली बच्चों के समय में सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निज़ात मिल जाएगी। प्रदेश के अति महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सात ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट नियुक्त होंगे। मीडिया से रूबरू होते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर ने कहा कि 30 दिन में शिमला की सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या से निज़ात मिलेगी। जब मैं पहली बार शिमला आया था तो हैरान था कि शिमला जैसे ऐतिहासिक शहर की ऐसी हालत है। मेरा मानना है कि इसके लिए मेरे साथ-साथ शहर के सभी लोग जिम्मेदार हैं। हर व्यक्ति जब अपने घर को साफ रखने में गंभीरता दिखाता है तो शहर को साफ रखने में भी ऐसा ही जज्बा दिखाना होगा। उन्होंने बताया की 30 दिन में शिमला की सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।