सैनिक कल्याण विभाग: छात्रवृत्ति की तिथि बढ़ी..

हमीरपुर: पूर्व सैनिकों के बच्चों को ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए मिलने वाली सहायता राशि को आवेदन करने की तिथि सात जनवरी तक बढ़ गई है। अब हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के बच्चे सात जनवरी तक इस सहायता राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। सैनिक कल्याण विभाग ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये की सहायता राशि देता है।15 दिसंबर तक इस सहायता राशि के लिए प्रदेश के 1800 से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। जबकि बीते वर्ष करीब 1400 को यह सहायता राशि मिली थी। इस बार कोरोना के कारण दाखिला व अन्य प्रक्रिया में देरी होने के कारण केंद्रीय सैनिक बोर्ड ने इस सहायता राशि के आवेदन की तिथि बढ़ाई है। उधर दूसरी ओर प्रोफेशनल कोर्स कर रहे पूर्व सैनिकों के बच्चे प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

विभाग के पास प्रदेश के करीब 90 आवेदन ही इस छात्रवृत्ति के लिए इस वर्ष आए हैं। इनमेंसे 46 को अगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया, जबकि शेष जिला सैनिक बोर्ड या निदेशालय में विचाराधीन हैं। बीते वर्ष इस छात्रवृत्ति के लिए 142 आवेदन आए थे। जिनमें से 134 को छात्रवृत्ति मिली थी। इस योजना के तहत पूर्व सैनिक की बेटी को प्रतिवर्ष 36 हजार और बेटे को 30 हजार की छात्रवृत्ति मिलती है। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रि. (रि.) एमएस शर्मा ने कहा कि सात जनवरी तक पढ़ाई के लिए सहायता राशि लेने वाले बच्चे आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए भी 31 दिसंबर अंतिम तिथि है। सरकार व विभाग की इन योजनाओं का लाभ पूर्व सैनिक और उनके बच्चे लें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *