राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पूरे प्रदेश में चलाया स्वच्छता अभियान

9 से 15 अगस्त तक स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान

हिमाचल: राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पूरे प्रदेश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। प्रदूषण विभाग द्वारा प्रदेश की विभिन्न नदियों के आस-पास के पर्यटन संवेदनशील क्षेत्रों की सफाई का अभियान छेड़ा गया है। इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है विभाग द्वारा वन क्षेत्रों की सफाई, सड़कों के आस-पास के क्षेत्रों की सफाई व नदी, नाले, तालाब इत्यादि जल स्त्रोतों की सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सफाई के दौरान नदी, नालों, पानी के स्त्रोतों के आस-पास के क्षेत्र तथा पर्यटक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभियान के तहत जिला के सभी कस्बों, शहरों एवं ग्राम पंचायतों में कूड़े-कचरे की सफाई की जा रही है। जल स्रोतों को स्वच्छ किया जा रहा है। वहीं राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरीय राज मार्गों के आसपास, आवासीय, विभागीय परिसरों, अस्पतालों और सेप्टिक टैंकों की सफाई की जा रही है।

वहीं 9 से 15 अगस्त तक चल रहे स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत आज औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर, देवभूमि मोटर्स बिलासपुर और कॉम्पीटेंट ऑटोमोबाइल्स द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । कार्यक्रम से पहले सभी सहभागियों ने निर्धारित शपथ ली। तत्पश्चात सभी कर्मियों ने हाईवे के साथ एवम वर्कशॉप के प्रांगण में और आस पास सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर, एन. आर. हॉस्पिटल बिलासपुर एवम व्यास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा द्वारा भी सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम शाम 5 से 6 बजे तक चलाया गया। कार्यक्रम से आरंभ में सभी ने शपथ ली। इसके उपरांत सभी कर्मियों ने अस्पताल के आस पास सफाई अभियान चलाया। एकत्रित किया हुआ कचरा कल सुबह नगर परिषद को सौंप दिया जाएगा।
वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ऊना ने रक्कर कॉलोनी (चरण 4) जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) में हितधारकों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। एकत्रित प्लास्टिक कचरे को आगे वैज्ञानिक निपटान के लिए एमसी ऊना को सौंपा गया।

HIMACHAL PRADESH STATE POLLUTION CONTROL BOARD CLEANLINESS DRIVE ON 12 AUGUST 2021

Regional Office Dharamsala: Cleanliness drive and E-waste awareness campaign were conducted on 75th year of independence in Industrial area Sansarpur Terrace where industries deptt, SIDC and units participated in campaign.About 300 kg solid waste collected.

 Regional Laboratory Sundernagar: The Regional lab conducted cleanliness activities around Himachal Dental College Sundernagar and Zonal Hospital Mandi.

Regional laboratory Shimla: The Regional laboratory conducted cleanliness activities around Tenzin Hospital panthaghati Shimla.

Regional Office Bilaspur: Plantation drive for plantation of approx. 3000 plants in the median as well as adjoining boundaries of the four lane stretch from Dadour to Nagchala and Addl. Deputy Commissioner, Mandi inaugurated by planting a tree at Sukhdev Vatika, Sundernagar, Mandi

 Regional laboratory Dharamsala: Cleanliness drive in association with Balaji hospital Kangra in & around campus was organized by R/Lab Dharamshala. Around 82kg of solid waste was collected.

 Regional office Chamba:: Cleanliness drive was conducted in collaboration with stakeholders in Panchpulla area of Dalhousie, Chamba, Himachal Pradesh.

 Regional Office Parwanoo: Cleanliness campaign organised by HPSPCB Regional office Parwanoo at HP State entrence barrier at Parwanoo along with other stakeholders and 288kg solid waste were collected and handed over to MC.

Regional office Kullu: Regional office conducted cleanliness activities at hotspots at tourist area Tosh with GP Barshaini and hoteliers of area and approx 500 kg of solid waste has been lifted from the hotspots. Awareness meeting has also conducted and people and hoteliers of area have been made aware of Solid waste management. The regional office ,Kullu has also cleaned the hotspots at Sharabai with GP, Mashgaaon. The plantation drive has also been conducted NHPC at Barshaini and during the drive approx 35 plants of different species have been planted.

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *