अब लाहौल-स्पीति में हुआ भूस्खलन, पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर चन्द्रभागा नदी में गिरा

लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर उपमंडल के नालडा के सामने पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर चन्द्रभागा नदी में गिर गया है। जिससे चन्द्रभागा   नदी का बहाव कुछ समय के लिए रुक गया था। जिससे क्षेत्र के कई गांवों को खतरा पैदा हो गया था।

चिनाब नदी का बहाव रूकने से जूंडा, तडंग और जसरथ गांव की सैकड़ों बीघा जमीन फसल के साथ जलमग्न हो गई है। जानकारी अनुसार चन्द्रभागा  नदी का जल प्रवाह फिर से शुरू हो गया है। वहीं लाहौल-स्पीति ज़िले में नालडा के समीप भूस्खलन व पहाड़ी दरकने से रुका चन्द्रभागा नदी का का जलस्तर कम हुआ है। वहीं नदी ने खुद ही रास्ता बना लियाहालांकि नदी के रुके बहाव से कृषि भूमि और कुछ गौशालाओं को  नुकसान हुआ हैकैबिनेट मंत्री रामलाल मारकण्डा ने घटना स्थल पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

स्थिति अभी नियंत्रण में है। सभी डाउनस्ट्रीम गांवों को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने घाटी के सभी प्रधानों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *